टोल प्लाजा पर फास्टैग कार्ड बनवाने को परेशान रहे लोग
टोल प्लाजा पर फास्टैग लगी गाड़ियों की संख्या काफी कम है। टोल प्लाजा से अभी भी 50 फीसदी गाड़ियां बिना फास्टैग लगी हुई गुजर रही हैं। हालांकि टोल प्लाजा पर फास्टैग कार्ड लेने वालों की भीड़ दिखी। सर्वाधिक दिक्कत फास्टैग को रिचार्ज कराने को लेकर दिख रही है।
जैतपुर संवाद के अनुसार फास्टैग की अनिवार्यता के तीसरे दिन तेनुआ टोल प्लाजा पर रुक-रुक कर गाड़ियों का लंबा जाम लग जा रहा था। इस दौरान टोल प्लाजा के प्राइवेट गार्ड वाहनों को कतार में खड़ी कराने को लेकर परेशान रहे। कुछ ड्राइवरों ने गार्डों पर बदसलूकी का भी आरोप लगा। चर्चा यह भी थी एक ड्राइवर ने 120 नंबर पर पुलिस को जानकारी भी दी। हालांकि गीडा पुलिस से विवाद की सूचना को नकारा है। तेनुआ टोल प्रबंधन के अनुसार, मंगलवार को 48 प्रतिशत फास्टैग लगी गाड़ियां ही टोल प्लाजा से गुजरीं। वाहनों की कतार को देखते हुए 10 में से चार लेन से गाड़ियां मैनुअल गुजारी गईं। पीपीगंज संवाद के अनुसार, मंगलवार को टोल प्लाजा से बिना फास्टैग लगी गाड़ियों से लंबा जाम लगा रहा। रोडवेज की अस्सी प्रतिशत बसों में फास्टैग लग चुका है। टोल प्लाजा के प्रबंधक मायेश शुक्ला ने बताया कि फास्टैग कार्ड बनाने को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है।
फास्टैग कार्ड को लेकर भीड़ : नयनसर टोल प्लाजा पर फास्टैग कार्ड को लेकर ड्राइवर परेशान रहे। टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोग भी फास्टैग कार्ड को लेकर सक्रिय दिखे। पेटीएम के प्रतिनिधि ने बताया कि तेनुआ टोल प्लाजा पर मंगलवार को 85 लोगों ने फास्टैग कार्ड बनवाया।
फास्टैग कार्ड को लेकर लोगों में सक्रियता बढ़ी है। लोकल लोग भी कार्ड बनवा रहे हैं। तेनुआ पर किसी प्रकार के विवाद की सूचना है।
श्रीप्रकाश पाठक, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआई